A
Hindi News भारत राजनीति राज्यसभा की 2 सीटों पर 24 अगस्त को चुनाव, केरल और उत्तर प्रदेश से चुने जाएंगे सांसद

राज्यसभा की 2 सीटों पर 24 अगस्त को चुनाव, केरल और उत्तर प्रदेश से चुने जाएंगे सांसद

राज्यसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव कराने की चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने बताया कि इन दो सीटों के लिए 24 अगस्त को चुनाव कराया जाएगा। 

Election Commission to conduct by-elections for two Rajya Sabha seats on August 24- India TV Hindi Image Source : PTI Election Commission to conduct by-elections for two Rajya Sabha seats on August 24

नई दिल्ली: राज्यसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव कराने की चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने बताया कि इन दो सीटों के लिए 24 अगस्त को चुनाव कराया जाएगा। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से और केरल में वीरेंद्र कुमार के निधन के बाद यह सीटें खाली हुई थीं। इन सीटों पर कार्यकाल 2022 तक बचा है।

चुनाव आयोग के अनुसार उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन 6 अगस्त को जारी किया जाएगा। इसके बाद नामांकन की आखिरी तारीख 13 अगस्त होगी। 

नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीथ 17 अगस्त, 2020 होगी। इस चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगी और वोटों की गिनती इसी दिन शाम तक हो जाएगी।

Latest India News