A
Hindi News भारत राजनीति EVM में फोटो देख बटन दबाएंगे मतदाता, 5 चरण में होंगे मतदान

EVM में फोटो देख बटन दबाएंगे मतदाता, 5 चरण में होंगे मतदान

नई दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने त्योहारों को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तारीखों की ऐलान किया है। बिहार

बिहार चुनाव:...- India TV Hindi बिहार चुनाव: त्योहारों का रखा ध्यान, तारीखों का ऐलान

नई दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने त्योहारों को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तारीखों की ऐलान किया है। बिहार चुनाव पांच चरम में संपन्न होंगे। 12 अक्टूबर से 5 नवंबर तक बिहार के मतादाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। वहीं इस चुनाव के नतीदे भी दिवाली से पहले यानी 8 नवंबर को आ जाएंगे। आयोग ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्धता जताई है। एक नाम के कई उम्मीदवारों को पहचानने की दिक्कत को सुलझाने के लिए इस बार Evm में उम्मीदवारों की फोटो भी मौजूद रहेगी। जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि मैं चुनाव आयोग की घोषणा का स्वागत करता हूं लेकिन DA में इस समय बढ़ोतरी करना सवालों के घेरे में है। वहीं शाहनवाज हुसैन ने भी चुनाव आयोग की घोषणा का स्वागत किया।  

बिहार चुनाव-

  • 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव
  • 5 चरण में होंगे चुनाव
  • 16 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी
  • 23 सितंबर तक पहले चरण का नॉमिनेशन
  • 12 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान
  • 16 अक्टूबर को दूसरे चरण की वोटिंग
  • 28 अक्टूबर को तीसरे चरण के मतदान
  • 1 नवंबर को चौथे चरण का मतदान
  • 5 नवंबर को पांचवें चरण का मतदान
  • नतीजे 8 नवंबर

बिहार चुनाव में-

  • Evm में उम्मीदवारों के फोटो होंगे
  • एक नाम के कई उम्मीदवारों को पहचाना जा सकेगा
  • हरेक पोलिंग बूथ पर रहेगी पैरामिलिट्रीफोर्स
  • 47 विधानसभा सीटें नक्सल प्रभावित
  • 6.68 करोड़ वोटर्स करेंगे उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला
  • हैलीकॉप्टर और मोटरबोट से पोलिंग बूथ की निगरानी
  • 38 में से 29 जिले नक्सल प्रभावित
  • लोगों को लाइसेंसी हथियार जमा करने होंगे
  • नेपाल सीमा से सटे राज्यों की सुरक्षा बढ़ाई गई
  • 38 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित
  • वोटिंग सेंटर की वीडियोग्राफी की जाएगी
  • 5 दिन पहले वोटर को पहचान स्लिप लेनी होगी

Latest India News