A
Hindi News भारत राजनीति अजित पवार के साथ हाथ मिलाकर BJP ने वर्षों की कमाई को एक मिनट में गंवा दिया: एकनाथ खडसे

अजित पवार के साथ हाथ मिलाकर BJP ने वर्षों की कमाई को एक मिनट में गंवा दिया: एकनाथ खडसे

इंडिया टीवी से बात करते हुए एकनाथ खडसे ने कहा ‘‘जो हमने जिंदगी भर कमाया था, पारदर्शिता, भ्रष्टाचार के खिलाफ हम लड़ते है, अजित दादा पवार के साथ हाथ मिलाकर हमारी पार्टी ने एक मिनट में सब गंवा दिया।’’

Eknath Khadse Statement BJP alliance with Ajit Pawar- India TV Hindi Image Source : EKNATH KHADSE TWITTER Eknath Khadse Statement BJP alliance with Ajit Pawar

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने अजित पवार के साथ हाथ मिलाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है। इंडिया टीवी से बात करते हुए एकनाथ खडसे ने कहा ‘‘जो हमने जिंदगी भर कमाया था, पारदर्शिता, भ्रष्टाचार के खिलाफ हम लड़ते है, अजित दादा पवार के साथ हाथ मिलाकर हमारी पार्टी ने एक मिनट में सब गंवा दिया।’’ एकनाथ खडसे ने यह भी कहा कि पार्टी ने उन्हें इस बार चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया था और इस बात का उन्हें दुख है।

एकनाथ खडसे ने कहा ‘‘मेरी जिंदगी के 42 साल पार्टी के लिए काम किया है, पार्टी बड़ी हो इसके लिए कठिन समय में भी काम किया, जब अच्छा समय आया तो मुझे टिकट नहीं दिया इसका दुख हुआ और रहेगा भी। पर मैं रहूं न रहूं, मेरी सरकार आनी चाहिए थी।’’

एकनाथ खडसे ने विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी पार्टी के उम्मीद से खराब प्रदर्शन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान हमारे मुख्यमंत्री कहते थे कि गठबंधन को 220 से ज्यादा सीट आएंगी लेकिन मिली 160 सीट। एकनाथ खडसे ने कहा कि जनता ने चुनाव के दौरान और चुनाव के बाद जो कुछ देखा है उसका अर्थ जनता जरूर निकालेगी।

Latest India News