A
Hindi News भारत राजनीति कर्नाटक चुनाव: EC ने बीजेपी IT सेल चीफ़ के ट्वीट को लिया गंभीरता से, पहले ही कर दी थी तारीख़ की घोषणा

कर्नाटक चुनाव: EC ने बीजेपी IT सेल चीफ़ के ट्वीट को लिया गंभीरता से, पहले ही कर दी थी तारीख़ की घोषणा

चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख अमित मालवीय के उस ट्वीट को गंभीरता से लिया है जिसमें उन्होंने कर्नाटक विधानसभा की तारीख पहले ही घोषित कर दी थी.

<p>Amit Malviya</p>- India TV Hindi Amit Malviya

नयी दिल्ली: चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख अमित मालवीय के उस ट्वीट को गंभीरता से लिया है जिसमें उन्होंने कर्नाटक विधानसभा की तारीख पहले ही घोषित कर दी थी. मालवीय ने कहा था कि 12 मई को कर्नाटक में चुनाव होंगे जबकि चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा आज ही की है.

मुख्य चुनाव आयुक्त औम प्रकाश रावत ने आज यहां प्रेस कॉंफ़्रेस में कर्नाटक विधान सभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा की. घोषणा के अनुसार चुनाव की अधिसूचना 17 अप्रेल को जारी होगी, 12 मई को मतदान होगा और मतों की गिनती 15 मई को होगी.

रावत ने मालवीय के ट्वीट को गंभीरता से लेते हुए कहा कि अगर ये सूचना आयोग से लीक हुई होगी तो इसकी जांच की जाएगी.  

बता दें कि मामले ने जैसे ही तूल पकड़ा, मालवीय ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया.

Latest India News