नई दिल्ली: जैसे-जैसे राष्ट्रपति चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे हर रोज़ इस पद के लिये एक नया नाम सामने आ रहा है। अगला राष्ट्रपति कौन हो, इसके लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष में कई नामों पर चर्चा हो रही है। अब खबर आ रही है कि इनमें एक नया नाम ‘मेट्रोमैन’ ई श्रीधरन का भी जुड़ गया है। उनके अलावा लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भी मज़बूत दावेदारों में शुमार बताए जाते हैं। ये भी पढ़ें: कैसे होता है भारत में राष्ट्रपति चुनाव, किसका है पलड़ा भारी, पढ़िए...
फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक ई श्रीधरन के नाम पर सत्ता पक्ष में चर्चा शुरू हुई है। माना जा रहा है कि उनके नाम पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में सर्वसम्मति बनने की संभावना काफी है। सूत्र बताते हैं कि श्रीधरन के राष्ट्रपति बनने पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को कई मायनों में मदद मिल सकती है। ख़ास तौर पर दुनिया में ‘ब्रांड इंडिया’ की छवि मज़बूत करने में जिसके लिए मोदी सरकार काफी कोशिश भी कर रही है। सूत्रों की मानें तो इस मामले में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का पिछला उदाहरण सबके सामने है।
खुद मेट्रो मैन ई श्रीधरन ने इस बात को नकारा है
हालाँकि, खुद मेट्रो मैन ई श्रीधरन ने इस बात को नकारा है। उन्होंने कहा कि ये सब सिर्फ अफवाह है और कुछ नहीं। ऐसी कोई बात नहीं हुई है। वैसे, अगर उन्हें इस पद के लिए चुना जाता है तो ये एक बढ़िया फैसला साबित हो सकता है। वहीं, हाल ही में कोच्चि मेट्रो के लॉन्च के लिए मोदी सरकार ने मेट्रो मैन ई श्रीधरन को बुलावा तक नहीं दिया था। अब बुलावा तो दे दिया है लेकिन उन्हें पीएम मोदी के साथ स्टेज शेयर करने की अनुमति नहीं दी गयी है।
ये भी पढ़ें: 500 रुपए में बनवाइए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, दुनिया में कहीं भी चलाइए कार
भारत के लिए एससीओ की सदस्यता मिलने के क्या हैं मायने?
Latest India News