A
Hindi News भारत राजनीति संजय निरुपम ने माधुरी और रतन टाटा से कहा- भाजपा के झूठ के झांसे में न आएं

संजय निरुपम ने माधुरी और रतन टाटा से कहा- भाजपा के झूठ के झांसे में न आएं

निरुपम ने अभिनेत्री और उद्योगपति को अलग-अलग पत्र भेजे है जिनमें उन्होंने उनसे शाह द्वारा दी गई पुस्तिका को उपेक्षा के साथ खारिज करने का आग्रह किया...

<p>BJP President Amit Shah meets Madhuri Dixit and Sriram...- India TV Hindi BJP President Amit Shah meets Madhuri Dixit and Sriram Nene

मुंबई: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अपनी पार्टी के समर्थन के लिए उद्योगपति रतन टाटा और जानी-मानी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से मुलाकात करने के एक दिन बाद कांग्रेस की मुम्बई इकाई के अध्यक्ष संजय निरुपम ने उनसे भाजपा तथा उसके प्रमुख द्वारा ‘‘प्रचारित जबर्दस्त झूठ’’ के झांसे में नहीं आने के लिए कहा है।

निरुपम ने अभिनेत्री और उद्योगपति को अलग-अलग पत्र भेजे है जिनमें उन्होंने उनसे ‘‘शाह द्वारा दी गई पुस्तिका को उपेक्षा के साथ खारिज करने का आग्रह किया।’’ उन्होंने पत्र में कहा है, ‘‘भाजपा और उसके अध्यक्ष द्वारा जबर्दस्त झूठ प्रचारित किया जा रहा है और मैं आप दोनों से उनके झांसे में नहीं आने की अपील करता हूं।’’

गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपनी पार्टी के ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान के तहत कल यहां फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से मिले और उन्हें नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों बताईं। शाह भगवा दल के ‘संपर्क से समर्थन’ (कॉन्टेक्ट फोर सपोर्ट) अभियान के तहत उपनगरीय मुंबई में स्थित माधुरी के घर पर उनसे मिले। भाजपा अध्यक्ष के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दूसरे भाजपा नेता भी मौजूद थे।

Latest India News