A
Hindi News भारत राजनीति डोकलाम: राहुल बोले- आश्चर्य की बात है! सुषमा जी जैसी महिला चीन की ताकत के सामने झुक गईं

डोकलाम: राहुल बोले- आश्चर्य की बात है! सुषमा जी जैसी महिला चीन की ताकत के सामने झुक गईं

कांग्रेस अध्यक्ष की यह टिप्पणी ऐसे समय आई, जब एक दिन पहले ही सुषमा ने लोकसभा में दावा किया था कि डोकलाम में पुरानी स्थिति में रत्ती भर भी बदलाव नहीं हुआ।

<p>rahul gandhi and sushma swaraj</p>- India TV Hindi rahul gandhi and sushma swaraj

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में कल डोकलाम के मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ओर से दिए बयान को लेकर उन पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह चीन की ताकत के सामने झुक गईं।

गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''आश्चर्य की बात है कि सुषमा जी जैसी महिला चीन की ताकत के सामने झुक गईं। एक नेता के प्रति पूर्ण समर्पण का मतलब यह हुआ कि सीमा पर तैनात हमारे बहादुर जवानों के साथ विश्वासघात किया गया है।''

कांग्रेस अध्यक्ष की यह टिप्पणी ऐसे समय आई, जब एक दिन पहले ही सुषमा ने लोकसभा में दावा किया था कि डोकलाम में पुरानी स्थिति में रत्ती भर भी बदलाव नहीं हुआ। वहां किसी प्रकार का नया निर्माण भी नहीं हुआ। दरअसल, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लोकसभा में कल कहा था कि डोकलाम मुद्दा ‘परिपक्व कूटनीति' के माध्यम से सुलझाया जा चुका है और इसके बाद से संबंधित क्षेत्र में यथास्थिति बरकरार है।

गौरतलब है कि पिछले महीने अमेरिका ने दावा किया था कि डोकलाम में चीन ने फिर गुपचुप तरीके से अपनी गतिविधियां शुरू कर दी हैं। भारत और भूटान ने इसका विरोध नहीं किया।

Latest India News