A
Hindi News भारत राजनीति क्या वाकई पटेल समुदाय को आरक्षण की जरूरत है'

क्या वाकई पटेल समुदाय को आरक्षण की जरूरत है'

नई दिल्ली: गुजरात में वो पटेल समुदाय जो व्‍यापारी वर्ग का चेहरा हो, उद्योग धंधों जिसके हों, जिनकी बड़ी-बड़ी खेतीबाड़ी हो, दुनिया की दो तिहाई डायमंड इंडस्‍ट्री पर जिनका कब्‍जा हो,  यहां तक की गुजरात

वहीं दूसरी ओर ‘पाटीदार अनामत आंदोलन समिति’ के सह संयोजक धार्मिक मालवीया पटेल समुदाय की मांग को जायज बताते हैं। वे कहते हैं कि यह मांग उन लोगों के लिए है जो समाज में पिछड़े हैं और उनके पास सुविधाएं नहीं हैं। वे कहते हैं कि पटेलों में एक ऐसा बड़ा वर्ग है जो मजूरी कर रहा है, उनके पास शिक्षा नहीं है, नौकरियां नहीं है। लिहाजा उनकी यह मांग जायज हैं।

वैसे गुजरात में ये भी सवाल किया जा रहा है कि कहीं पटेलों की लड़ाई ग़लत तो नहीं है?

कई लोगों का मानना है कि यदि पटेलों को आरक्षण मिल भी जाता है तो अन्य समुदाय के बच्चे उनके कारण आरक्षण के लाभ से वंचित रह जाएंगे।

Latest India News