A
Hindi News भारत राजनीति क्या वाकई पटेल समुदाय को आरक्षण की जरूरत है'

क्या वाकई पटेल समुदाय को आरक्षण की जरूरत है'

नई दिल्ली: गुजरात में वो पटेल समुदाय जो व्‍यापारी वर्ग का चेहरा हो, उद्योग धंधों जिसके हों, जिनकी बड़ी-बड़ी खेतीबाड़ी हो, दुनिया की दो तिहाई डायमंड इंडस्‍ट्री पर जिनका कब्‍जा हो,  यहां तक की गुजरात

कुछ लोगों का मानना है कि गुजरात सरकार की नाक में दम करने वाले हार्दिक पटेल अपने समुदाय के लिए सिर्फ इसलिए आरक्षण की मांग कर रहे क्यूंकि पटेल गुजरात में बहुसंख्यक हैं और उन्हें भड़काकर राजनीति में आगे बढ़ा जा सकता है।  

अगर किस्मत ने साथ दिया तो हो सकता है कि हार्दिक पटेल केजरीवाल की तरह मुख्यमंत्री भी बन जायं लेकिन अगर उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद दूसरी जातियां भी आरक्षण की मांग करने लगें और धरना आन्दोलन शुरू कर दें तो हार्दिक पटेल क्या करेंगे।

हार्दिक पटेल ने लोकसभा चुनावों में अरविन्द केजरीवाल को समर्थन किया था और उनके साथ पूरे गुजरात में घूम घूमकर प्रचार भी किया था। सोशल मीडिया पर हार्दिक पटेल को केजरीवाल का चेला बताया जा रहा है। हार्दिक पटेल की केजरीवाल के साथ फोटो भी शेयर हो रही है।

Latest India News