नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि पार्टी में नेतृत्व के मुद्दे पर कोई फैसला सोनिया गांधी और गांधी परिवार द्वारा लिया जाएगा। सिंह की यह टिप्पणी एम एल फोतेदार के उस दावे की पृष्ठभूमि में आई है कि इंदिरा गांधी ने अपने वास्तविक राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में प्रियंका की बात की थी।
सिंह ने पार्टी ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि यह फैसला सोनिया गांधी और परिवार द्वारा लिया जाएगा न कि फोतेदार या दिग्विजय सिंह द्वारा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम एल फोतेदार ने अपनी पुस्तक ‘द चिनार लीव्स’ में दावा किया है कि इंदिरा गांधी ने अपनी मृत्यु से पहले अपने वास्तविक राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में अपनी पोती प्रियंका की बात की थी और भविष्यवाणी की थी कि, ‘वह चमकेगी और अगली शताब्दी उसकी होगी।’
फोतेदार के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री ने उनसे प्रियंका के बारे में कहा था कि लोग उसमें मुझे देखेंगे। फोतेदार की यह पुस्तक अभी जारी नहीं हुई है। यह ऐसे समय में आयी है जब कांग्रेस के अंदर बार बार प्रियंका को सक्रिय राजनीति में लाने की मांग उठ रही है।
Latest India News