भोपाल। शिक्षक दिवस के मौके पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को राज्य के अतिथी शिक्षकों के साथ विधानसभा चुनावों के दौरान किया गया चुनावी वायदा याद दिलाया है। दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को अपने ट्वीट संदेश में शिक्षक दिवस की बधाई दी और साथ में उम्मीद जताई की मुख्यमंत्री कमलनाथ शिक्षकों को दिए उस वचन को निभाएंगे जो पिछले साल विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में दिया था।
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया ‘‘शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं। अतिथि शिक्षक व अतिथि विद्वान शिक्षकों को कांग्रेस वचन पत्र में किये गये वादों को हमें पूरा करना है। मुझे विश्वास है मा मुख्य मंत्री श्री कमल नाथ जी कांग्रेस वचन पत्र मे किया गया हर वचन पूरा करेंगे।’’
मध्य प्रदेश में 2018 में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि पार्टी की सरकार बनने पर राज्य के सभी गेस्ट टीचरों नियमित किया जाएगा, कांग्रेस ने सरकार बनने के 3 महीने के अंदर इस वचन को पूरा करने की बात कही थी। विधानसभा चुनावों में जीत के बाद कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनाई और अब सरकार बने 8 महीने से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन पार्टी ने गेस्ट टीचरों को दिए वचन को पूरा नहीं किया है।
उधर मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के बीच चल रही अंतर्कलह खुलकर सामने आ गई है, कमलनाथ सरकार में वन मंत्री उमंग सिंघार ने दिग्विजय सिंह को ब्लैकमेलर तक कह दिया है। मंत्री ने दावा किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह खुद को राज्य में सत्ता का केंद्र स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।
Latest India News