A
Hindi News भारत राजनीति दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी ‘अटेंशन सीकिंग डिसॉर्डर’ से ग्रस्त: BJP

दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी ‘अटेंशन सीकिंग डिसॉर्डर’ से ग्रस्त: BJP

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ट्वीट को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह आज भाजपा के निशाने पर आये।

digvijay singh and rahul gandhi- India TV Hindi digvijay singh and rahul gandhi

बलिया (उत्तर प्रदेश): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ट्वीट को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह आज भाजपा के निशाने पर आये।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आरोप लगाया कि दिग्विजय और राहुल गांधी दोनों ही अटेंशन सीकिंग डिसॉर्डर से ग्रस्त हैं। सलेमपुर से सांसद रवीन्द्र कुशवाहा ने तो दिग्विजय को कथित तौर पर भला बुरा कह डाला।

शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि राहुल और उनके राजनीतिक गुरू दिग्विजय अटेंशन सीकिंग डिसॉर्डर से ग्रस्त हैं और कांग्रेस को उनका इलाज कराना चाहिए। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता गौरी लंकेश की हत्या को लेकर भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं लेकिन वे शायद भूल गये हैं कि कर्नाटक में उन्हीं की सरकार है।

भाजपा सांसद कुशवाहा ने प्रधानमंत्री के खिलाफ दिग्विजय की ट्वीट के लिए उनकी आलोचना करते हुए कहा कि दिग्विजय, मणि शंकर अय्यर और सलमान खुर्शीद जैसे नेताओं ने ही कांग्रेस को बर्बाद किया है। उन्होंने दिग्विजय को राष्ट्रविरोधी बताया।

Latest India News