A
Hindi News भारत राजनीति 'शिवसेना से 50-50 फॉर्मूले पर नहीं हुई थी कोई बात', इस्तीफा देने के बाद फडणवीस ने कही ये बातें

'शिवसेना से 50-50 फॉर्मूले पर नहीं हुई थी कोई बात', इस्तीफा देने के बाद फडणवीस ने कही ये बातें

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि चुनाव पूर्ण शिवसेना से 50-50 फॉर्मूले पर कोई बात नहीं हुई थी।

Devendra fadnavis- India TV Hindi Image Source : ANI Devendra fadnavis

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि चुनाव पूर्ण शिवसेना से 50-50 फॉर्मूले पर कोई बात नहीं हुई थी। उन्होंने कहा, 'एक बार मेरे सामने इस मुद्दे पर बातचीत भी टुट गयी थी। जो बात हुई होगी वो उद्धव ठाकरे और अमित शाह के साथ हुई होगी। मैंने इस बारे में उनसे भी कंफर्म किया लेकिन उन्होंने भी कहा कि ऐसी कोई बात नही हुई थी। ऐसा कोई वचन बीजेपी ने नहीं दिया था।' राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ये बातें कही। 

देवेंद्र फडणवीस ने कहा- 'बीजेपी सबसे ज्यादा 105 सीटों पर जीती। इस चुनाव में हमने कम सीटें लड़ीं लेकिन ज्यादा सीटें जीती। 70 फीसदी हमारा स्ट्राईक रेट रहा। जनता ने हमें जनादेश दिया।' देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने हमारा फोन तक नहीं उठाया। उन्होंने कहा-'हमारे साथ चर्चा न करते जिनके खिलाफ चुनाव लड़े उनके साथ वो रोज चर्चा कर रहे थे। इस बात का हमें दुख है।'

फडणवीस ने कहा-'उद्धव ठाकरे पर मैं कोई टीका-टिप्पणी नही करूंगा। लेकिन उनके अगल-बगल के लोगो ने हमारे बीच दूरियां बढ़ाने का काम किया। उन्हें हम उन्हीं की भाषा में जवाब दे सकते हैं। लेकिन हम जोड़नेवाले लोग हैं.. तोड़नेवाले नहीं।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा पिछले पांच वर्षों में हमने पारदर्शी सरकार चलाई और राज्य में भारी विकास करने का प्रयास किया। ये भी सच है कि अभी भी कई समस्याएं राज्य के सामने है उसपर काम होना है।

 

Latest India News