A
Hindi News भारत राजनीति मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने की PM मोदी से मुलाकात, सूखे की स्थिति से निपटने के लिए मदद मांगी

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने की PM मोदी से मुलाकात, सूखे की स्थिति से निपटने के लिए मदद मांगी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्य में सूखे की स्थिति से अवगत कराया और इससे निपटने के लिए केन्द्र से मदद का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने की PM मोदी से मुलाकात, सूखे की स्थिति से निपटने के लिए मदद मांगी- India TV Hindi मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने की  PM मोदी से मुलाकात, सूखे की स्थिति से निपटने के लिए मदद मांगी

नयी दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्य में सूखे की स्थिति से अवगत कराया और इससे निपटने के लिए केन्द्र से मदद का अनुरोध किया। दोनों नेताओं ने धारावी पुनर्विकास योजना के लिए लंबित रेलवे-भूमि मुद्दे पर भी चर्चा की।

फड़णवीस ने ट्वीट किया,‘‘नई दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ बहुत अच्छी मुलाकात हुई। उन्हें सूखे की स्थिति पर तथा राहत के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा उठाये कदमों के बारे में अवगत कराया गया और स्थिति से निपटने के लिए महाराष्ट्र को तुरन्त मदद दिये जाने का आग्रह किया गया। धारावी पुनर्विकास योजना के लिए रेलवे भूमि मुद्दे पर भी चर्चा हुई।’’

उन्होंने कहा,‘‘महाराष्ट्र के लोगों के लिए आपके निरंतर और मजबूत समर्थन के लिए माननीय मोदी जी धन्यवाद!’’ उल्लेखनीय है कि राज्य के कई हिस्सों को सूखे जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। राज्य सरकार ने इस विकट स्थिति से निपटने के लिए केन्द्र से 7,900 करोड़ रुपये की सहायता मांगी है।

Latest India News