नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने आज दिल्ली वक्फ बोर्ड का पुनर्गठन किया और बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष तथा आप विधायक अमानतउल्लाह खान को इसका सदस्य नामित किया। इस तरह की अटकले हैं कि खान एक बार फिर बोर्ड के अध्यक्ष बन सकते हैं। (छत्तीसगढ़: एम्बुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने के कारण 5 साल की बच्ची की मौत )
दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग ने मंत्री कैलाश गहलौत की मंजूरी से बोर्ड के पुनर्गठन की अधिसूचना जारी की। खान छह महीने तक बोर्ड के लिए अध्यक्ष रहे थे और सितंबर 2016 में अनियमितताओं के आरोपों के बीच उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
ओखला से विधायक खान को बोर्ड का सदस्य चुना गया था, लेकिन उनकी नियुक्ति के लिए उपराज्यपाल की मंजूरी का इंतजार था। अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली वक्फ बोर्ड के सदस्य चार-पांच सितंबर को बैठक करेंगे और सदस्यों में से एक को बोर्ड का अध्यक्ष चुनेंगे। बोर्ड को भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद 2016 में भंग कर दिया गया था।
Latest India News