A
Hindi News भारत राजनीति राज्यपाल से विवाद पर दिल्ली सरकार ने मांगी कानूनी सलाह

राज्यपाल से विवाद पर दिल्ली सरकार ने मांगी कानूनी सलाह

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने मंगलवार को दो वरिष्ठ वकीलों- इंदिरा जयसिंह और राजीव धवन- से नौकरशाहों की तैनाती और उनके तबादले के संबंध में कानूनी सलाह मांगी। वरिष्ठ नौकरशाह शकुंतला गैमलिन की कार्यकारी मुख्य

राज्यपाल से विवाद पर...- India TV Hindi राज्यपाल से विवाद पर दिल्ली सरकार ने मांगी कानूनी सलाह

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने मंगलवार को दो वरिष्ठ वकीलों- इंदिरा जयसिंह और राजीव धवन- से नौकरशाहों की तैनाती और उनके तबादले के संबंध में कानूनी सलाह मांगी। वरिष्ठ नौकरशाह शकुंतला गैमलिन की कार्यकारी मुख्य सचिव के रूप में नियुक्ति के बाद से शुरू हुआ विवाद अब दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच आर-पार की लड़ाई में बदल चुका है।

गैमलिन की नियुक्ति को लेकर केजरीवाल और जंग के बीच शुरू हुआ विवाद सोमवार को उस समय और बढ़ गया जब प्रधान सचिव (सेवा) के पद पर तैनात एक अन्य नौकरशाह अनिंदो मजूमदार के दिल्ली सचिवालय स्थित दफ्तर में ताला लगा दिया गया।

बताया जा रहा है कि अनिंदो के दफ्तर में ताला केजरीवाल के कहने पर लगाया गया। मजूमदार ने ही कार्यवाहक मुख्य सचिव के रूप में गैमलिन की नियुक्ति से संबंधित राज्यपाल के आदेश को अधिसूचित किया था।

Latest India News