A
Hindi News भारत राजनीति केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, आप विधायकों को जेल भेजने के लिए दिल्ली पुलिस की बैठक शर्मनाक

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, आप विधायकों को जेल भेजने के लिए दिल्ली पुलिस की बैठक शर्मनाक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के बजाय दिल्ली पुलिस का आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को कैसे जेल भेजा जाए, इस पर चर्चा के लिए बैठक करना शर्मनाक है।

<p>arvind kejriwal</p>- India TV Hindi arvind kejriwal

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के बजाय दिल्ली पुलिस का आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को कैसे जेल भेजा जाए, इस पर चर्चा के लिए बैठक करना शर्मनाक है। उन्होंने कहा,"यह शर्मनाक है कि पुलिसकर्मी इस पर चर्चा करने के लिए बैठक कर रहे हैं कि आप विधायकों को कैसे जेल भेजा जाए। काश उन्होंने महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने और कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए समय और ऊर्जा का सदुपयोग किया होता, जो आज (नरेंद्र) मोदी शासन के दौरान सबसे खराब है।" (चीन के शिंजिंयाग उइगर में 5.5 तीव्रता का भूकंप )

केजरीवाल ने एक ट्वीट कर यह खबर भी साझा की, जिसमें दावा किया गया था कि शहर की दक्षिणी रेंज के पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) ने योजना रणनीति के लिए एक बैठक बुलाई थी क्योंकि आम आदमी पार्टी के खिलाफ अदालत में मुकदमा मजबूत नहीं हो रहा था।

उन्होंने कहा,"जिम्मेदारी तय करें। इन झूठे मामलों के लिए किसने निर्देशित किया उपराज्यपाल या प्रधानमंत्री ने? क्या पुलिस अधिकारियों को उपराज्यपाल /प्रधानमंत्री द्वारा लिखित निर्देश दिए गए थे? अगर हां, तो लिखित निर्देश सार्वजनिक करें।" केजरीवाल ने कहा,"अगर नहीं, तो गैर-कानूनी रूप से मौखिक निर्देशों का अनुसरण करने वाले पुलिस अधिकारियों को जरूर गंभीर सजा का समना करना चाहिए।"

 

Latest India News