नई दिल्ली: मुख्य सचिव से मारपीट के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) बुरी तरह फंस गई है। मारपीट के आरोपों में घिरे आप विधायक अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल जेल में ही रहेंगे। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने दोनों विधायकों की ज़मानत अर्ज़ी खारिज कर दी है।
वहीं, दिल्ली पुलिस ने आज चीफ सेक्रेटेरी से मारपीट के मामले में सीसीटीवी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस के इस खुलासे ने आप के झूठ का पर्दाफाश कर दिया। अब तक आप सीएम केजरीवाल के घर की सीसीटीव फुटेज की आड़ लेकर दिल्ली के चीफ सेक्रेटेरी के दावों को झूठा बताती आ रही थी, लेकिन आज दिल्ली पुलिस ने साफ कर दिया कि सीएम के घर पर बड़ी साजिश हुई है।
दिल्ली पुलिस ने सीएम हाउस में जांच की और केजरीवाल के घर में लगे 21 कैमरों के वीडियो पुलिस अपने साथ ले गई है। पुलिस ने सीएम हाउस में जांच के बाद कहा कि कैमरों की रिकॉर्डिंग लगभग 43 मिनट पीछे की गई थी।
Latest India News