A
Hindi News भारत राजनीति दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख आज घोषित होने की संभावना

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख आज घोषित होने की संभावना

दिल्ली में मौजूदा सरकार का कार्यकाल फरवरी 2020 में खत्म हो जाएगा, ऐसे में राजधानी में विधानसभा चुनाव की तारीखों पर निर्णय लेने के लिए गुरुवार को निर्वाचन आयोग की बैठक शुरू हो गई।

<p>Delhi Assembly</p>- India TV Hindi Delhi Assembly

नई दिल्ली: दिल्ली में मौजूदा सरकार का कार्यकाल फरवरी 2020 में खत्म हो जाएगा, ऐसे में राजधानी में विधानसभा चुनाव की तारीखों पर निर्णय लेने के लिए गुरुवार को निर्वाचन आयोग की बैठक शुरू हो गई। आयोग के एक अधिकारी ने कहा, "दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव की तारीखों पर फैसला लेने के लिए बैठक शुरू हो गई है और तारीख की घोषणा गुरुवार शाम को की जाएगी।"

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा और निर्वाचन आयुक्त- अशोक लवासा और सुशील चंद्र अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के पहले दौर में मौजूद थे।

निर्वाचन आयोग के कार्यालय में सुबह 10 बजे से बैठक शुरू हो गई थी।

Latest India News