A
Hindi News भारत राजनीति पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने कहा, शब्दजाल है रक्षा उपकरणों के आयात पर प्रतिबंध की घोषणा

पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने कहा, शब्दजाल है रक्षा उपकरणों के आयात पर प्रतिबंध की घोषणा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर जमकर निशाना साधा।

Chidambaram, Chidambaram Rajnath Singh, Chidambaram Defence Equipment, Defence Equipment- India TV Hindi Image Source : PTI FILE कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर जमकर निशाना साधा।

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर जमकर निशाना साधा। चिदंबरम ने कहा कि राजनाथ ने रक्षा उपकरणों के आयात पर प्रतिबंध की जो घोषणा की है, वह केवल ‘शब्दजाल’ है क्योंकि उनका एकमात्र आयातक रक्षा मंत्रालय है। चिदंबरम ने ट्वीट किया कि रक्षा मंत्री ने रविवार सुबह ‘धमाका करने’ का वादा किया था, लेकिन उनकी घोषणा उम्मीद के उलट रही। चिदंबरम ने ट्वीट किया कि इस घोषणा के लिए मंत्री का कार्यालयी आदेश ही काफी होता।

उन्होंने कहा, ‘रक्षा उपकरणों का एकमात्र आयातक रक्षा मंत्रालय है। आयात पर कोई भी प्रतिबंध वास्तव में स्वयं पर प्रतिबंध है।’ पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि रक्षा मंत्री ने ‘रविवार को अपनी ऐतिहासिक घोषणा’ में जो कहा, उसके लिए उनके सचिवों को केवल मंत्री के कार्यालय आदेश की आवश्यकता थी। उन्होंने कहा, ‘आयात पर प्रतिबंध केवल शब्दजाल है। इसका अर्थ यह है कि हम दो से चार साल में उन्हीं उपकरणों (जिन्हें हम आज आयात करते हैं) को बनाने की कोशिश करेंगे और इसके बाद आयात बंद करेंगे।’


उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को घोषणा की कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के तहत देश में रक्षा वस्तुओं का उत्पादन बढ़ाने के लिए 101 उपकरणों के आयात पर रोक लगाई जाएगी। सिंह ने ट्वीट किया कि रक्षा मंत्रालय ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल को आगे बढ़ाने के लिए अब बड़े कदम उठाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार देश में रक्षा संबंधी निर्माण बढ़ाने के लिए 101 उपकरणों के आयात पर रोक लगाएगी और इस फैसले से भारतीय रक्षा उद्योग को बड़े अवसर मिलेंगे।

Latest India News