चंडीगढ़: मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक में केंद्र को यह सिफारिश करने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मादक पदार्थ की तस्करी पूरी पीढ़ी को बर्बाद कर रही है और इसके लिए मिसाल लायक सजा होनी चाहिए।
सिंह ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘‘मेरी सरकार ने ड्रग तस्करी के लिए मृत्युदंड की सिफारिश करने का फैसला किया है। इस सिफारिश को केंद्र सरकार के पास भेजा जा रहा है। चूंकि मादक पदार्थों की तस्करी पूरी पीढ़ी को बर्बाद कर रही है, ऐसे में इसके लिए मिसाल देने लायक सजा जरुरी है। मैं मादक पदार्थ मुक्त पंजाब के प्रति अपनी कटिबद्धता पर अडिग हूं। ’’
मंत्रिमंडल की बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी मामलों की जांच की भी समीक्षा की और इस पर रोक लगाने के तौर-तरीकों एवं उपायों पर चर्चा भी हुई। मुख्यमंत्री ने खासकर हाल ही में ड्रग के ओवरडोज से मृत्यु की घटनाएं बढ़ने के आलोक में इस मुद्दे पर यह बैठक बुलायी थी। मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर अमरिंदर सिंह सरकार विपक्षी आप और शिअद के निशाने पर है।
Latest India News