A
Hindi News भारत राजनीति दाऊद कॉल मामले में एकनाथ खडसे को क्लीन चिट मिलने की संभावना

दाऊद कॉल मामले में एकनाथ खडसे को क्लीन चिट मिलने की संभावना

विभिन्न गड़बड़ियों के आरोपों को लेकर पिछले सप्ताह महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले एकनाथ खडसे को राज्य पुलिस द्वारा फरार माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम से कॉल आने से जुड़े आरोपों में बरी किए जाने की संभावना है।

eknath khadse- India TV Hindi eknath khadse

मुंबई: विभिन्न गड़बड़ियों के आरोपों को लेकर पिछले सप्ताह महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले एकनाथ खडसे को राज्य पुलिस द्वारा फरार माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम से कॉल आने से जुड़े आरोपों में बरी किए जाने की संभावना है।

गृह विभाग के अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि कराची के लैंड लाइन (कथित तौर पर दाउद की पत्नी के नाम पर पंजीकृत) से खडसे के सेलफोन पर कथित तौर पर कॉल किए जाने के मामले की जांच लगभग पूरी हो चुकी है और अंतिम रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर आ सकती है।

अधिकारी ने कहा, ‘आतंकवाद-निरोधक दस्ता (जिसने आरोपों की जांच की) को सारे कॉल डाटा रिकॉर्ड मिले हैं। अब तक इन कॉल डाटा रिकॉर्डस की जांच में कुछ भी उल्लेखनीय बात सामने नहीं आई है।’ इससे पहले मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने भी कहा था कि आरोपों में कोई दम नहीं है। इस संबंध में आरोप सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाए थे।

Latest India News