A
Hindi News भारत राजनीति दिल्ली: न्यायिक हिरासत में भेजे गए यह AAP विधायक, जानें क्या है मामला

दिल्ली: न्यायिक हिरासत में भेजे गए यह AAP विधायक, जानें क्या है मामला

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के एक और विधायक को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

Commando Surinder Singh | PTI Photo- India TV Hindi Commando Surinder Singh | PTI Photo

दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के एक और विधायक को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी के विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह को पटियाला हाउस कोर्ट ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के एक मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सिंह को 17 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के इस केस में बार-बार पेश नहीं होने के कारण अदालत ने सिंह को कड़ी फटकार भी लगाई। पिछली कुछ तारीखों से अदालत के बार-बार निर्देश देने के बाद भी कमांडो सुरेंद्र सिंह कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे। कमांडो अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आशु गर्ग की अदालत में पेश हुए जिसके बाद अदालत ने उन्हें हिरासत में भेज दिया।

यह मामला दक्षिण पश्चिम दिल्ली में नारायणा इलाके में कथित तौर पर पोस्टर और होर्डिंग लगाकर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से संबंधित है। गौरतलब है कि कमांडो सुरेंद्र सिंह पर बीजेपी नेता कंवर सिंह तंवर ने गलत डिग्री रखने का भी आरोप लगाया है। हालांकि सुरेंद्र सिंह ने तंवर के आरोपों को फर्जी करार दिया है।

Latest India News