A
Hindi News भारत राजनीति पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार पर साधी चुप्पी, जारी रहेगी हमारी लड़ाई: राहुल गांधी

पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार पर साधी चुप्पी, जारी रहेगी हमारी लड़ाई: राहुल गांधी

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के सांसदों से 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कसने के लिए कहा। राहुल गांधी ने कहा कि किसानों और रोजगार के मुद्दे को लेकर पार्टी के सांसदों ने पिछले 4 सालों में अच्छी लड़ाई लड़ी है।

पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार पर साधी चुप्पी, जारी रहेगी हमारी लड़ाई: राहुल गांधी- India TV Hindi पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार पर साधी चुप्पी, जारी रहेगी हमारी लड़ाई: राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से जुड़े सभी मामलों पर प्रधानमंत्री चुप हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राफेल एक बड़ा घोटाला है, लेकिन पीएम मोदी इसपर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

संसदीय दल की बैठक में राहुल गांधी ने राफेल, किसान और रोजगार जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने सांसदों से कहा कि इन मुद्दों पर वे मोदी सरकार से सवाल पूछें।

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के सांसदों से 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कसने के लिए कहा। राहुल गांधी ने कहा कि किसानों और रोजगार के मुद्दे को लेकर पार्टी के सांसदों ने पिछले 4 सालों में अच्छी लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि हम आगे भी इसी तरह सरकार के सामने लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाएंगे और 2019 में कांग्रेस की बड़ी जीत होगी।

संसद के मानसून सत्र में यह दूसरा मौका है, जब राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला किया है। इससे पहले अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर बहस के दौरान राहुल ने पीएम मोदी पर भ्रष्‍टाचार समेत कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा था। हालांकि तब पीएम मोदी ने राहुल को करारा जवाब दिया था।

Latest India News