रायपुर: छत्तीसगढ़ से भाजपा पार्षद मनोज प्रजापति ने मंगलवार को सदन में नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के रूप में कीचड़ फैला दिया। उन्होनें आरोप लगाया कि निगम अपने क्षेत्र में ठीक से काम नहीं कर रहा है। मनोज प्रजापति अपने साथ पॉलिथिन में पहले ही कीचड़ अपने साथ लाए जिसको उन्होनें सदन में फैला दिया। इसको लेकर हंगामा शुरू हो गया।
भाजपा पार्षद ने भी सभापति के सामने नारेबाजी की। जिसे देखते हुए आधे घंटे के लिए सभा स्थगित कर दी गई थी लेकिन उसके बाद कार्रवाई थोड़ी देर बार फिर शुरू हो गई। भाजपा पार्षद प्रस्तावित मल्टीलेवल पार्किंग का विरोध कर रहे हैं। वे यहां पार्किंग की जगह ऑक्सीजोन बनाने की मांग पर अड़े हुए हैं।
Latest India News