A
Hindi News भारत राजनीति बिहार में कोरोना महामारी राज्य सरकार के नियंत्रण से बाहर, हालात नाजुक: राहुल गांधी

बिहार में कोरोना महामारी राज्य सरकार के नियंत्रण से बाहर, हालात नाजुक: राहुल गांधी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में कोरोना के हालात को नाजुक बताते हुए कहा है कि बिहार में यह महामारी राज्य सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुकी है।

<p>बिहार में कोरोना...- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO बिहार में कोरोना महामारी राज्य सरकार के नियंत्रण से बाहर, हालात नाजुक: राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में कोरोना के हालात को नाजुक बताते हुए कहा है कि बिहार में यह महामारी राज्य सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुकी है। उन्होंने ट्वीट कर ये बातें कहीं। अपने ट्वीट में उन्होंने एक अंग्रेजी दैनिक अखबार की क्लिप भी जोड़ी है। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा- बिहार में कोरोना महामारी की स्थिति नाज़ुक है और राज्य सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुकी है। अस्पताल वार्ड में लावारिस शव का पड़े होना बिहार सरकार के ‘सुशासन’ का पर्दाफ़ाश करता है।

Image Source : Twitterबिहार में कोरोना महामारी राज्य सरकार के नियंत्रण से बाहर, हालात नाजुक: राहुल गांधी

आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में यहां 1109 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28564 हो गई है। पूर्वी चंपारण में दो तथा बेगूसराय, भोजपुर, पूर्णिया, शेखपुरा, सिवान एवं वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में सोमवार तक कोरोना वायरस संक्रमण से मृतकों की संख्या बढ़कर 187 हो गयी थी।

Latest India News