A
Hindi News भारत राजनीति 'भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से ध्यान भटकाने की कोशिश'

'भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से ध्यान भटकाने की कोशिश'

बेंगलुरू: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को आशंका जताई कि यहां चल रही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के कवरेज से ध्यान भटकाने की कोशिश हो रही है। उनका

- India TV Hindi

बेंगलुरू: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को आशंका जताई कि यहां चल रही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के कवरेज से ध्यान भटकाने की कोशिश हो रही है। उनका यह बयान एक दिन पहले गोवा स्थित फैबइंडिया के एक स्टोर में ट्रायल रूम के भीतर सीसीटीवी कैमरा होने की खबरों को तवज्जो दिए जाने के बाद आया है जिसका खुलासा स्वयं केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने किया था।

लेखी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, "मुझे लगता है कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है। इस तरह की कोशिश की जा रही है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को महत्व न देकर गैर-जरूरी बातों को महत्व दिया जाए।"

हालांकि एक अन्य ट्वीट में उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य स्मृति ईरानी पर सवाल खड़े करना नहीं है, बल्कि उनका सवाल मीडिया की कार्यशैली को लेकर है। उन्होंने लिखा, "मेरे पहले ट्वीट पर प्रतिक्रिया से स्पष्ट है कि एक सामयिक समाचार का विषय है, जबकि दूसरा चर्चा का विषय है। इसका उद्देश्य स्मृति जी पर सवाल खड़े करना नहीं, बल्कि यह मीडिया के कवरेज को लेकर है।"

Latest India News