A
Hindi News भारत राजनीति मेघालयः कोनराड संगमा ने सीएम पद की शपथ ली

मेघालयः कोनराड संगमा ने सीएम पद की शपथ ली

मेघालय की जनता ने खंडित जनादेश दिया था। चुनाव परिणामों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी। केंद्र और मणिपुर में भाजपा की सहयोगी पार्टी एनपीपी मामूली से अंतर के साथ दूसरे नंबर की पार्टी बनी थी।

Conrad-Sangma-to-take-oath-as-new-Meghalaya-chief-minister- India TV Hindi मेघालय में कॉनरैड संगमा आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, अमित शाह, राजनाथ भी रहेंगे मौजूद

शिलांग: मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने नेशनल पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष कोनराड संगमा कोआज राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। राज्यपाल ने यहां राजभवन में11 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई। शपथग्रहण समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहलीभी मौजूद थे। संगमा वर्तमान में तूरा लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं।

एनपीपी अध्यक्ष ने रविवार को राज्यपाल से मुलाकात कर 60 सदस्यीय विधानसभा में34 विधायकों के समर्थन के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया था। संगमा ने दावा किया कि उन्हें एनपीपी के19 विधायकों, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी( यूडीपी) के छह, पीपल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट( पीडीएफ) के चार, हिल स्टेट पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी( एचएसपीडीपी) और भाजपा के दो- दो एवं एक निर्दलीय विधायक का समर्थन प्राप्त है।

मेघालय की जनता ने खंडित जनादेश दिया था। चुनाव परिणामों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी। केंद्र और मणिपुर में भाजपा की सहयोगी पार्टी एनपीपी मामूली से अंतर के साथ दूसरे नंबर की पार्टी बनी थी।

Latest India News