नई दिल्ली: कांग्रेस की कलह थमने की बजाय और बढ़ती ही चली जा रही है। कांग्रेस में फाइव स्टार कल्चर को लेकर गुलाम नबी आजाद ने जो बयान दिया था उसपर अधीर रंजन चौधरी ने पटलवार किया है। उन्होंने कहा कि जो नेता इसी कल्चर में बड़ा होते-होते यहां तक पहुंचा है वही फाइव स्टार कल्चर की बात कर रहा है। तब तो वे इसके खिलाफ नहीं थे।
अधीर रंजन चौधऱी ने इंडिया टीवी के सवाल के जवाब में कहा-'जिस नेता ने फाइव स्टार कल्चर की बात कही है, आजतक वो नेता इसी कल्चर में बड़ा होते-होते यहां तक पहुंचा। तब तो वे लोग इस कल्चर के खिलाफ नहीं थे, लेकिन आज कह रहे हैं।'
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस में फाइव स्टार कल्चर हावी हो चुका है। उन्होनें कहा-' जैसे ही किसी व्यक्ति को चुनाव का टिकट मिलता है वह अपने लिए फाइव स्टार होटल बुक कर लेता है, कांग्रेस एक ऐसी गाड़ी बन चुकी है जिसके कल पुर्जे हिल चुके हैं और 72 साल में आज कांग्रेस अपने न्यूनतम स्तर पर है।'
वहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सिस्टम की तारीफ करते हुए कहा था-'भाजपा की एक एडवांटेज है कि उसमें अटल जी हों... आडवाणी जी हों या मोदी जी हों... एक सिस्टम है, उनको 24 घंटे काम करना है। हमारा ढांचा कमजोर हो गया है, हमें पहले ढांचा खड़ा करना पड़ेगा, उसमें नेता कोई भी हो चलेगा।'
Latest India News