गुस्साई स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा सांसदो की हरकत TV पर दिखाओ
नई दिल्ली: कांग्रेस के सांसदों ने आज लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के पास कागज़ फाड़कर उड़ा दिये। डिप्टी स्पीकर थंबीदुरई उस वक्त चेयर पर थे। डिप्टी स्पीकर ने IPL पर नियम 193 के तहत चर्चा
नई दिल्ली: कांग्रेस के सांसदों ने आज लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के पास कागज़ फाड़कर उड़ा दिये। डिप्टी स्पीकर थंबीदुरई उस वक्त चेयर पर थे। डिप्टी स्पीकर ने IPL पर नियम 193 के तहत चर्चा की इजाज़त दी। जिसके बाद कांग्रेस के सांसद उत्तेजित हो गये और नारेबाज़ी करने लगे। इस बीच एक सांसद ने कागज़ के टुकड़े किये और सदन में उछाल दिये। कागज़ फाड़ने वाले सांसद स्पीकर की चेयर के पास थे। कागज़ फाड़ कर फेंकने के बाद डिप्टी स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया।
कांग्रेस सांसदो की कागज फाड़कर फैंकने की घटना पर स्पीकर ने नाराजगी जताते हुए कहा इस तरह कांग्रेस सांसदों का सदन में कागज फेंकना उचित नही।
यह भी पढ़े- GST बिल पर विशेष सत्र बुलाने की तैयारी में सरकार
उमा भारती ने सोनिया पर साधा निशाना, कहा अपने सांसदो पर करे कार्यवाही
उमा भारती ने पर्चे उड़ाए जाने की घटना को लेकर सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया को ऐसे सांसदो पर कार्यवाही करे। कांग्रेस सांसदो ने संसद की मर्यादा का हनन किया है। उमा ने यह भी कहा कि सांसदो को सदन की मर्यादा को बनाए रखना चाहिए और संसद का सम्मान करना चाहिए।
सुमित्रा महाजन ने गुस्से में कहा सांसदो की हरकत TV पर दिखाओ-
कई सांसद हाथों में तख्तियां लेकर स्पीकर के बेल जाकर नारेबाजी करने लगे। सांसदों की इस हरकत से सुमित्रा महाजन बेहद नाराज दिखीं और उन्होंने गुस्से में कहा कि लोकसभा टीवी वालों सांसदों की इस हरकत को टीवी पर जरूर दिखाएं।
सुमित्रा ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान को इन सांसदों की हरकत दिखाई जाए, 40 लोग मिलकर 440 लोगों का हक मार रहे हैं ये प्रजातंत्र नहीं है। इन्हें जरूर टीवी पर दिखाया जाए ताकि सारा देश इन्हें देख सके।
कांग्रेस का सुषमा स्वराज के इस्तीफे को लेकर लोकसभा में विरोध-प्रदर्शन जारी
गौरतलब है कि कांग्रेस ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग को लेकर आज भी लोकसभा में विरोध-प्रदर्शन जारी रखा। सदन की बैठक शुरू होने के साथ ही कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास जमा हो गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन में शांति बनाए रखने और सदन की कार्यवाही चलने देने के लिए सदस्यों से बार-बार अपील की। लेकिन प्रदर्शनकारी सदस्यों पर इसका असर नहीं हुआ। महाजन ने कहा, कि इससे लोगों में एक गलत संदेश जा रहा है।
यह भी पढ़े- नेहरू ने कराई थी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की हत्या, प्रपौत्री राज्यश्री का आरोप