A
Hindi News भारत राजनीति 2 साल बाद कांग्रेस की इफ्तार पार्टी, राहुल ने विपक्ष के सभी प्रमुख नेताओं को दिया न्यौता

2 साल बाद कांग्रेस की इफ्तार पार्टी, राहुल ने विपक्ष के सभी प्रमुख नेताओं को दिया न्यौता

कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि विपक्ष के तकरीबन सभी प्रमुख नेताओं को बुलाया गया है, हालांकि रामविलास पासवान जैसे राजग के उन नेताओं को न्यौता नहीं दिया गया है जो पहले संप्रग सरकार का हिस्सा रह चुके हैं...

<p>rahul gandhi</p>- India TV Hindi rahul gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कल होने वाली इफ्तार पार्टी के लिए विपक्ष के सभी प्रमुख नेताओं को न्यौता दिया गया है। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि विपक्ष के तकरीबन सभी प्रमुख नेताओं को बुलाया गया है, हालांकि रामविलास पासवान जैसे राजग के उन नेताओं को न्यौता नहीं दिया गया है जो पहले संप्रग सरकार का हिस्सा रह चुके हैं।

पहले इस तरह की अटकलें थीं कि कांग्रेस उन नेताओं को भी न्यौता दे सकती है जो पहले उसके साथी रह चुके हैं। पार्टी के एक नेता ने बताया कि सपा, बसपा, राजद, वाम दल, जदएस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

राजद नेता तेजस्वी यादव कांग्रेस अध्यक्ष की इफ्तार में शामिल नहीं हो सकेंगे क्योंकि कल ही पटना में राजद की तरफ से इफ्तार का आयोजन किया गया है। राजद के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया, ‘‘राजद की इफ्तार का कार्यक्रम पहले से तय था। दोनों आयोजन एक दिन हो रहे हैं, इसलिए तेजस्वी दिल्ली नहीं पहुंच सकेंगे। पार्टी की तरफ से मैं कांग्रेस की इफ्तार में शिरकत करूंगा।’’

जद(एस) नेता कुंवर दानिश अली ने कहा कि वह इस इफ्तार में अपनी पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे। कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि राजनीतिक दलों के अलावा कुछ प्रमुख मुस्लिम संगठनों के नेताओं को भी इस इफ्तार के लिए आमंत्रित किया गया है।

कांग्रेस दो साल के अंतराल के बाद इफ्तार का आयोजन करने जा रही है। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष रहने के दौरान सोनिया गांधी ने 2015 में इफ्तार का आयोजन किया था।

Latest India News