नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के आम बजट 2018 को निराशाजनक बताया है। राहुल ने मोदी सरकार पर वार करते हुए कहा कि आम बजट में किसानों, मध्यम वर्ग व युवाओं के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया। 4 साल बीत गए लेकिन अभी भी युवाओं के पास रोजगार नहीं है।
मोदी सरकार के बजट पर राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए हमला बोला है। उन्होंने कहा, ‘शुक्र है कि अब सिर्फ एक साल और बचा है। 4 साल बीत गए किसानों से सिर्फ उचित दाम के वादे हो रहे है। 4 साल बीत गए अभी भी युवाओं के पास रोजगार नहीं है।’
इससे पहले राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने आम बजट को निराशाजनक बताया था। पायलट ने कहा कि आम करदाता को कोई राहत नहीं दी गई, वरन एक प्रतिशत सेस बढ़ाकर आर्थिक बोझ डाला गया है। उन्होंने कहा कि वेतनभोगी नागरिकों के लिए बजट में कोई राहत नहीं है जिससे महंगाई बढऩे की आशंका प्रबल हो गई है।
Latest India News