A
Hindi News भारत राजनीति राहुल की मंदसौर रैली बोतलें फेंके जाने की आशंका, अब कांग्रेस पाउच में बांटेगी पानी, छाछ और जूस

राहुल की मंदसौर रैली बोतलें फेंके जाने की आशंका, अब कांग्रेस पाउच में बांटेगी पानी, छाछ और जूस

राहुल अपनी मां सोनिया गांधी के चिकित्सा उपचार के सिलसिले में विदेश गए थे और वह कल देर रात स्वदेश लौट आए...

<p>congress president rahul gandhi</p>- India TV Hindi congress president rahul gandhi

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों पर पुलिस गोलीबारी की पहली बरसी के मौके पर कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वहां ‘किसान समृद्धि संकल्प रैली’ को संबोधित करेंगे। वहीं, उनकी सभा में लोग पानी की बोतल नहीं ले जा पाएंगे। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने बोतल को लेकर आपत्ति जताई है। एसपीजी को सभा में बोतलें फेंके जाने का अंदेशा है जिसे देखते हुए कांग्रेस ने भी पानी के साथ छाछ और जूस के 8 लाख पाउच बांटना तय किया है।

बता दें कि मंदसौर में पिछले साल पुलिस गोलीबारी में 6 किसानों की मौत हो गई थी। राहुल गांधी इसी गोलीकांड की बरसी पर किसानों को कांग्रेस से जोड़ने का प्रयास करेंगे और इसके लिए वो मंदसौर में रैली करने जा रहे हैं।

राहुल अपनी मां सोनिया गांधी के चिकित्सा उपचार के सिलसिले में विदेश गए थे और वह कल देर रात स्वदेश लौट आए। पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि कल राहुल मंदसौर के खोखरा में ‘किसान समृद्धि संकल्प रैली’ को संबोधित करेंगे।

मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है और माना जा रहा है कि इस रैली से राहुल केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ ही मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार को भी घेरेंगे।

Latest India News