A
Hindi News भारत राजनीति महाराष्ट्र में सरकार पर सस्पेंस बढ़ा, कांग्रेस ने अब तक शिवसेना को नहीं दिया समर्थन, जारी किया यह बयान

महाराष्ट्र में सरकार पर सस्पेंस बढ़ा, कांग्रेस ने अब तक शिवसेना को नहीं दिया समर्थन, जारी किया यह बयान

महाराष्ट्र में चल रही उठापटक खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब कांग्रेस के खेमे से खबर आ रही है कि वह इस मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ और चर्चा करना चाहती है...

<p>Mallikarjun Kharge</p>- India TV Hindi Mallikarjun Kharge

मुंबई: महाराष्ट्र में चल रही उठापटक खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब कांग्रेस के खेमे से खबर आ रही है कि वह इस मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ और चर्चा करना चाहती है। ऐसे में अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि कांग्रेस शिवसेना का समर्थन करेगी या नहीं।

कांग्रेस एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, 'कांग्रेस वर्किंग कमिटी की आज सुबह बैठक हुई और महाराष्ट्र के ताजा हालात पर लंबी चर्चा हुई। इसके बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं के साथ भी काफी चर्चा हुई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एनसीपी चीफ शरद पवार के साथ भी बातचीत की है। कांग्रेस एनसीपी के साथ अपनी बातचीत जारी रखेगी।' 

इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''हमने पहले ही एक प्रेस नोट जारी किया है और हमने उल्लेख किया है कि हमने कार्यसमिति के सदस्यों और हमारे पीसीसी नेताओं के साथ चर्चा की है। हमारे एआईसीसी अध्यक्ष ने शरद पवार जी से बात की है। आगे की चर्चा कल मुंबई में होगी।''

वहीं, आपको बता दें कि थोड़ी देर पहले ही आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकत की। उनके साथ एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई और अनिल परब भी मौजूद थे। आदित्य ठाकरे ने राज्यपाल के साथ मुलाकात के बाद कहा कि हमने गवर्नर को बताया कि हम सरकार बनाने के इच्छुक है। हमने इस संबंध में शिवसेना विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमने राज्यपाल से सरकार बनाने के लिए हमने 48 घंटे का समय मांगा है। हालांकि शिवसेना को समर्थन देने पर कांग्रेस ने कहा कि वह एनसीपी से बतचीत कर आगे का फैसला लेगी।

Latest India News