A
Hindi News भारत राजनीति महाराष्ट्र को लेकर NCP और कांग्रेस नेताओं की आज होने वाली बैठक टली, नवाब मलिक का बयान

महाराष्ट्र को लेकर NCP और कांग्रेस नेताओं की आज होने वाली बैठक टली, नवाब मलिक का बयान

सोमवार को कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के बीच हुई बैठक में तय हुआ था कि मंगलवार को दोनो दलों के नेता बैठक करेंगे

Congress NCP leaders meeting scheduled for Tuesday is postponed for Wednesday says Nawab Malik- India TV Hindi Image Source : NAWAB MALIK TWITTER Congress NCP leaders meeting scheduled for Tuesday is postponed for Wednesday says Nawab Malik

मुंबई। महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीच आज मंगलवार को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है, अब यह बैठक मंगलवार की जगह बुधवार को होगी। मंगलवार सुबह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता नवाब मलिक ने इसकी जानकारी दी। नवाब मलिक ने बताया कि आज पूर्व प्रधानमंत्री और इंदिरा गांधी की जयंती है जिस वजह से कांग्रेस नेता व्यस्त हैं और बैठक के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और यही देखते हुए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं की बैठक स्थगित की गई है।

सोमवार को कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के बीच हुई बैठक में तय हुआ था कि मंगलवार को दोनो दलों के नेता बैठक करेंगे और महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात और वहां सरकार बनाने को लेकर संभावनाओं पर भी बात करेंगे। दोनो दलों के नेताओं के बीच बैठक में ही शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर कोई फैसला होना था। लेकिन अब एनसीपी की तरफ से कहा गया है कि कांग्रेस नेताओं की व्यस्तता की वजह से यह बैठक स्थगित कर दी गई है। हालांकि एनसीपी ने यह भी साफ किया है कि बुधवार को दोनो दलों के नेता बैठेंगे और महाराष्ट्र को लेकर चर्चा करेंगे। 

 

Latest India News