A
Hindi News भारत राजनीति कर्नाटक: अपोलो अस्पताल में इलाज करा रहा है ये कांग्रेस विधायक, रविवार को हुई थी विधायकों में झड़प

कर्नाटक: अपोलो अस्पताल में इलाज करा रहा है ये कांग्रेस विधायक, रविवार को हुई थी विधायकों में झड़प

आरोपी कांग्रेस विधायक जे एन गणेश से जब मारपीट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आनंद शर्मा को उन्होंने नहीं पीटा, यह एक झूठ है

Congress MLA Anand Singh taking treatment in Apollo Hospital- India TV Hindi Congress MLA Anand Singh taking treatment in Apollo Hospital after reports of alleged brawl JN Ganesh and Bheema Naik

नई दिल्ली। रविवार को कर्नाटक में कांग्रेस के विधायकों के बीच कथित झड़प के बाद घायल हुए विधायक आनंद सिंह को अपोलो अस्पताल में इलाज कराना पड़ रहा है। आरोप है कि रविवार को विधायक जे एन गणेश और भीमा नायक ने उनके साथ झगड़ा किया था और उन्हें घायल किया था। सोमवार को एक तस्वीर सामने आयी है जिसमें आनंद सिंह घायल दिख रहे हैं अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए हैं।

इस मामले में आनंद सिंह ने आरोपी विधायक जे एन गणेश के खिलाफ पुसिल में FIR दर्ज करा दी है। आरोपी कांग्रेस विधायक जे एन गणेश से जब मारपीट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आनंद शर्मा को उन्होंने नहीं पीटा, यह एक झूठ है, अगर वे आहत हुए हैं तो परिवार सहित वे आनंद शर्मा के पास जाकर उनसे माफी मांगेंगे। गणेश ने बताया कि आनंद शर्मा फिसल गए थे जिस वजह से उनको चोट आयी।

कर्नाटक के राजनीतिक घटनाक्रम ने उस वक्त अजीबोगरीब मोड़ ले लिया जब कांग्रेस के विधायक जे एन गणेश की झड़प अपनी ही पार्टी के विधायक आनंद सिंह से हो गई। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पार्टी के दोनों विधायकों के बीच झड़प की घटना शनिवार की रात है। उन्होंने कहा कि बल्लारी जिले के कम्पली विधानसभा क्षेत्र से विधायक जे एन गणेश के साथ हुई झड़प के बाद इसी जिले के होसपेट से विधायक आनंद सिंह को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया

कर्नाटक में भाजपा पर गठबंधन सरकार का कथित तौर पर तख्तापलट करने की कोशिशों का आरोप लगा है। ऐसे में कांग्रेस अपने विधायकों को सेफ रखने की कवायद में जुटी हुई है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा उनके विधायकों को प्रलोभन देकर तोड़ना चाहती है। इसीलिए, कांग्रेस अपने विधायकों को सेफ रखने और उनसे पहले ही बातचीत करके मामले में अपनी स्थिति को पुख्ता करना चाहती है।

Latest India News