देहरादून. उत्तराखंड कांग्रेस के नेता कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना विवादों में घिर गए हैं। कोरोना काल में उन्होंने एक विवादित बयान दे दिया है। सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कोरोना बीमारी को भगवान कृष्ण ने दिया है। ये बातें उन्होंने एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान कहीं। उनका वीडियो वायरल होने पर विवाद बढ़ गए। इसके बाद उन्होंने सफाई तो दी लेकिन कहा कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया।
उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, "मैंने ये कहा था कि भगवान कृष्ण ने गीता में यह कहा है कि इस सृष्टि का रचियता मैं हूं। इस सृष्टि का पालक भी मैं हूं। इस सृष्टि का संहार करने वाला भी मैं हूं। मैंने अपने जीवन में गीता को उतार रखा है। अपने कर्म में, अपने वचन में, अपनी साधना में। मैं तो उपासक हूं इसलिए मैं कृष्णा का उदारहण हर जगह देता हूं।"
सूर्यकांत धस्माना ने आगे कहा,"अब उसी संदर्भ में कहीं आ गया कोरोना का, तो मैंने ये कहा कि कोरोना बिना भगवान की मर्जी के आ गया क्या। इस संसार में जो भी होगा हानि, लाभ, जीवन, मरण, यश, अपयश, छह विषय ऐसे हैं जो ईश्वर के हाथ में हैं। अब कोई इसको खंडन कर दे। तुलसी बाबा की चौपाई को कोई खंडन कर दे। वो ये मैं कह रहा था, पता नहीं किस तरह से मैनिपुलेट कर दिया गया है।"
देखिए वीडियो
Latest India News