नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की ओर से राहुल गांधी पर निशाना साधे जाने पर कांग्रेस ने आज पलटवार किया और दावा किया कि ‘बिना विभाग के मंत्री’ जेटली राजनीतिक प्रासंगिकता हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में नरेंद्र मोदी सरकार पर वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘मोदी जी हर साल दो करोड़ों लोगों को रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आए और चार साल बीत गए और उनका यह वादा ‘महा जुमला’ साबित हुआ।’’
उन्होंने दावा किया कि ‘बिना विभाग के मंत्री’ जेटली चुनिंदा ढंग से तथ्यों को तोड़मरोड़ कर पेश कर रहे हैं और बयानबाजी के जरिए राजनीतिक प्रासिंगकता हासिल करने की कोशिश में हैं। सुरजेवाला ने कहा, ‘‘मैं उनकी हताशा को समझ सकता हूं।’’
गौरतलब है कि जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आक्षेपों के लिए एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बुद्धि पर सवाल उठाया और कहा कि यह तो अनुभवों से ही आती है, विरासत में नहीं मिलती। जेटली ने फेसबुक पर लिखा है कि कांग्रेस पार्टी ‘विचारधारा विहीन’ हो गई है क्योंकि वह ‘केवल एक व्यक्ति नरेंद्र मोदी की रट लगाती है।’
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने बड़ी कंपनियों को 2.5 लाख करोड़ रुपये के कतिपय कर्ज माफ किए जाने को लेकर केंद्र की भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर हमले कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने मुद्रा योजना की भी आलोचना की है।
Latest India News