रायपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने साध्वी प्रज्ञा के महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर दिए गए बयान को लेकर प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। दिग्विजय ने कहा है कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जेहन को टटोलेंगे, तो उनके मन भी गोडसे के लिए प्रज्ञा जैसे ही विचार मिलेंगे। दिग्विजय ने रायपुर में कहा कि नाथूराम गोडसे भारतीय जनता पार्टी और संघ के मिजाज में उतरे हुए हैं।
दिग्विजय ने कहा कि संघ के सदस्यों को शुरू से समझाया गया है कि नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या करके अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि कितना ही उन्हें आप कह दें कि माफी मांग लिया ये कर लिया वो कर लिया, स्वयं मोदी जी के जेहन को अगर टटोलोगे उनके यहां भी यही हालत मिलेंगे। दिग्विजय ने कहा कि अगर वह वाकई में महात्मा गांधी की शख्सियत, उनके विचारों से प्रभावित हैं और उनका सम्मान करते हैं तो उन्हें गोडसे को महिमामंडित करने वाले लोगों को तत्काल पार्टी से निकाल देना चाहिए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से पूछा गया कि बीजेपी ने चुनाव के दौरान सावरकर को भारत रत्न देने का वादा किया था, जिसका शिवसेना ने भी समर्थन किया था और अब वह महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ सत्ता में है, तब उन्होंने कहा कि दामोदर राव सावरकर का जो पहला जीवन परिचय है उसमें उन्होंने भारत की आजादी के लिए काम किया। देश की आर्थिक हालत को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है उसे सुधारने के लिए इनके पास कोई भी रणनीति नहीं है। (भाषा)
Latest India News