A
Hindi News भारत राजनीति दिग्विजय सिंह बोले- चुनाव आते ही BJP को याद आता है राम मंदिर

दिग्विजय सिंह बोले- चुनाव आते ही BJP को याद आता है राम मंदिर

दिग्विजय सिंह ने कहा कि चुनाव आते ही बीजेपी को राम मंदिर याद आ जाता है और चुनाव समाप्त होते ही उसे वे भूल जाते हैं।

<p>congress leader digvijay singh</p>- India TV Hindi congress leader digvijay singh

पटना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने यहां बुधवार को राम मंदिर निर्माण को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव आते ही उन्हें राम मंदिर याद आ जाता है और चुनाव समाप्त होते ही उसे वे भूल जाते हैं। सिंह ने पटना में संवाददाताओं से बातचीत में राफेल लड़ाकू विमान खरीददारी में कथित रूप से हुए घोटाले को लेकर केंद्र सरकार को घेरा।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राफेल मामले को लेकर झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार से लगातार राफेल की कीमत पूछ रहा है, आखिर क्या कारण है कि सरकार उसकी कीमत नहीं बता रही। इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्होंने इस्तीफे की मांग की।

उन्होंने महागठबंधन के विषय में पूछे जाने पर कहा कि महागठबंधन को लेकर कहीं कोई संशय नहीं है। चुनाव के पहले महागठबंधन का स्वरूप बनेगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि 1977 में जनता पार्टी का महागठबंधन चुनाव के कुछ ही दिन पहले बना था। इस बार महागठबंधन का बड़ा स्वरूप बनेगा और कामयाब होगा।

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए सिंह ने कहा कि भाजपा की वहां हार तय है। पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में हो रही वृद्धि के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बेबाक कहा, "मोदी जी से पूछिए।"

Latest India News