A
Hindi News भारत राजनीति ब्रिटिश सांसद को नई दिल्ली एयरपोर्ट से लौटाया, कांग्रेस नेता ने किया मोदी सरकार के फैसले का समर्थन

ब्रिटिश सांसद को नई दिल्ली एयरपोर्ट से लौटाया, कांग्रेस नेता ने किया मोदी सरकार के फैसले का समर्थन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ब्रिटिश सांसद डेब्बी अब्राहम को भारत से वापस भेजने को बहुत जरूरी करार देते हुए कहा कि देश की संप्रभुता पर हमला करने के हर प्रयास को विफल करना होगा।

ब्रिटिश सांसद को नई दिल्ली एयरपोर्ट से लौटाया, कांग्रेस नेता ने किया मोदी सरकार के फैसले का समर्थन- India TV Hindi ब्रिटिश सांसद को नई दिल्ली एयरपोर्ट से लौटाया, कांग्रेस नेता ने किया मोदी सरकार के फैसले का समर्थन

नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ब्रिटिश सांसद डेब्बी अब्राहम को भारत से वापस भेजने को बहुत जरूरी करार देते हुए कहा कि देश की संप्रभुता पर हमला करने के हर प्रयास को विफल करना होगा। सिंघवी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘डेब्बी अब्राहम को भारत द्वारा वापस भेजा जाना वाकई में जरूरी था क्योंकि वह सिर्फ एक सांसद नहीं, बल्कि पाकिस्तान की प्रतिनिधि हैं जो पाक सरकार और आईएसआई के साथ अपनी नजदीकियों के लिए जानी जाती हैं। भारत की संप्रभुता पर हमला करने के हर प्रयास को विफल करना होगा।’’ 

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को वापस लेने के भारत के कदम की आलोचक रहीं ब्रिटिश सांसद डेब्बी ने सोमवार को दावा किया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उनके पास वैध वीजा होने के बावजूद उन्हें भारत में प्रवेश नहीं करने दिया गया और उन्हें दुबई भेज दिया गया जहां से वह दिल्ली गयी थीं। 

हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों ने दावा किया था कि ब्रिटिश सांसद का वीज़ा पहले ही रद्द किया गया था और उन्हें इसके बारे में जानकारी दे दी गई थी लेकिन इसके बावजूद वह आईं, यानी उनके पास कोई वीज़ा नहीं था।

बता दें कि डेबी अब्राहम से पहले कई ब्रिटिश सांसद जम्मू-कश्मीर का दौरा कर चुके हैं। दो बार यूरोपियन यूनियन के ग्रुप जम्मू-कश्मीर का दौरा कर चुके हैं, जिन्होंने भारत सरकार के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की थी।

Latest India News