भोपाल/नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद द्वारा NRC और Citizenship (Amendment) Act 2019 को राज्य में लागू किए जाने पर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के ऐलान किए जाने से पार्टी हाईकमान खुश नहीं है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने इसे 'बचपना' करार दिया है। उन्होंने कहा कि मसूद को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए। आपको बता दें कि मसूद ने कहा था कि यदि प्रदेश में नया नागरिकता कानून लागू हुआ तो वह विधासभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे।
राजधानी भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने गुरुवार को NRC और CAA का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर कहा था, ‘मैं अपने नेता से कहूंगा कि जिस तरह बंगाल में ममता बनर्जी ने साहस दिखाया है। उसी तरह हमारी सरकार भी साहस दिखाए और प्रदेश में एनआरसी को लागू होने से रोके। यदि सरकार ने नहीं माना तो मैं विधानसभा का सदस्य नहीं रहूंगा।’ विधायक मसूद के बयान पर प्रदेश प्रभारी बावरिया का कहना है, ‘मसूद को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए, यह उनका बयान चाइल्डिश व्यवहार है।’
बावरिया ने कहा कि आरिफ मसूद को इस तरह के बयान से बचना चाहिए। आपको बता दें कि कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस कानून का विरोध किया था। वहीं, शुक्रवार को भोपाल के इकबाल मैदान में जमीयत उलेमा ने नागरिकता कानून में संशोधन का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और इस कानून को 'जनभावना विरोधी' करार दिया। (IANS)
Latest India News