पीएम मोदी ने बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, कहा-'मध्य प्रदेश में कांग्रेस जनाधार खो चुकी है'
कांग्रेस के पास विकास की ना तो नीति है और ना ही नीयत : पीएम मोदी
IndiaTV Hindi Desk Oct 17, 2018, 19:01:38 IST
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बीजेपी के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से नमो ऐप के जरिए बात की। इस बातचीत के दौरान जहां उन्होंने सरकार की विभिन्न नीतियों के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया वहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' अभियान के तहत पार्टी के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने जो अहम बातें कही वे इस प्रकार हैं।
पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें
- मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 3-3 सीएम उम्मीदवार हैं और एक दर्जन से ज्यादा लाइन में है। कांग्रेस के पास विकास की ना तो नीति है और ना ही नीयत : पीएम मोदी
- जिस तरह ‘यज्ञ’ कभी अकेले संभव नहीं होता, एक व्यापक जनसमूह इसका हिस्सा बनता है, ठीक उसी प्रकार समाज और राष्ट्र निर्माण के यज्ञ में भी अनेकों-अनेक देशवासी अपना सहयोग देते हैं और इसे संभव बनाते हैं : पीएम मोदी
- यह हम सभी के लिए खुशी और गर्व की बात है कि हमें जनता की सेवा करने का अवसर मिला और जितनी भी उपलब्धियां हैं, वो सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ देशवासियों की भी हैं। हमारी जितनी भी योजनाएं हैं, उन सबके मूल में देश के सामान्य जन का कल्याण है : पीएम मोदी
- जब हम ‘सबका साथ, सबका विकास’ कहते हैं तो इसका अर्थ सीमित नहीं, बल्कि संपूर्ण है। यह देश के हर वर्ग, हर क्षेत्र के समान विकास की बात तो है ही, हर परिवार के हर सदस्य की बेहतरी की भी अवधारणा है : पीएम मोदी
- कांग्रेस के नेता #StatueOfUnity को मेड इन चाइना बताते हैं। कभी वे जूते से इसकी तुलना करते हैं। वे बिना किसी तथ्य के लांछन लगाने में जुटे हैं और इस तरह से वे सरदार पटेल का अपमान करते हैं। लानत है ऐसी राजनीति पर : पीएम मोदी
- इतिहास गवाह है कि कांग्रेस के अन्दर सरदार पटेल के प्रति कितना तिरस्कार और अनादर का भाव था : पीएम मोदी
- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण मेरे दिल के बहुत करीब है। पूरे देश की भावनाएं इससे जुड़ी है। सरदार पटेल ने देश की अखंडा के लिए बहुत बड़ा कार्य किया था : पीएम मोदी
- आप सब उस मध्य प्रदेश को भी देख चुके हैं, जिसे बीमारू राज्य कहा जाता था, लेकिन भाजपा की सरकार ने उसे बेमिसाल राज्य में परिवर्तित कर दिया है : पीएम मोदी
- मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हालत ऐसी है कि उनके तीन-तीन मुख्यमंत्री पद के उमीदवार है जो एक दूसरे की टांग खींचने में लगे हैं : पीएम मोदी
- मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह जी की सरकार ने हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए इतने काम किए हैं जिन पर सवाल उठाना कांग्रेस के लिए संभव नहीं है : पीएम मोदी
- मध्य प्रदेश के चुनाव में हमारे विरोधियों के पास मुद्दे ही नहीं है। विकास के हमारे कार्यों ने उन्हें इस प्रकार से हताश कर दिया है कि वो अनर्गल बातें करने लगें है : पीएम मोदी