नई दिल्ली: राहुल गांधी ने गुजरात में पाटीदारों के लिए आरक्षण का जो फॉर्मूला तैयार किया है उस फॉर्मूले का खुलासा हो गया है। इंडिया टीवी के पास उस आरक्षण फॉर्मूले की पूरी जानकारी है। सूत्रों के मुताबिक अगर गुजरात में सरकार बनी तो कांग्रेस आयोग का गठन करेगी जो सभी सवर्ण गरीबों के लिए एक सर्वे कराएगा। इसके बाद सरकार विधानसभा में इस सर्वे के नतीजे पेश करेगी। इसी आधार पर नई सरकार सवर्ण गरीबों के लिए आरक्षण विधेयक लाएगी । आरक्षण का यह प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 31C के तहत किया जाएगा क्योंकि अनुच्छेद 31C में कोर्ट दखल नहीं दे सकता।
ये है कांग्रेस का आरक्षण फॉर्मूला
- आरक्षण के लिए नई सरकार आयोग का गठन करेगी
- सारे सवर्ण गरीबों का सर्वे कराएगी राज्य सरकार
- विधानसभा में सरकार पेश करेगी सर्वे का नतीजा
- सवर्ण गरीबों के लिए सरकार लाएगी एक विधेयक
- अनुच्छेद 31C के तहत आरक्षण का होगा प्रावधान
- विधेयक पास करके राष्ट्रपति के पास भेजेगी सरकार
- राष्ट्रपति की मुहर के बाद विधेयक लागू हो जाएगा
- न्यायिक दखल की सीमा से बाहर है अनुच्छेद 31 C
Latest India News