नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के नोएडा में खुले में नमाज पर रोकने के लिए पुलिस के नोटिस के बाद कांग्रेस ने पार्कों में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) की शाखाओं पर रोक लगाने की मांग रखी है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रचार विभाग ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर की सहमति से उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी को पत्र लिखकर यह मांग रखी है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विचार विभाग के चेयरमैन संपूर्णानंद की तरफ से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि पूरे प्रदेश के सभी सरकारी या गैर सरकारी संस्थानों या शिक्षण संस्थानों के परिसर या परिसर के सामने के पार्कों में बिना अनुमति के संघ की शाखाएं चलाई जा रही हैं, उन्होंने इन शाखाओं पर रोक लगाने की मांग रखी है।
Congress demands to ban RSS Shakha in Parks
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोएडा में खुले में नमाज पढ़ने से रोक लगा दी है। नोएडा पुलिस ने सेक्टर 58 इंडस्ट्रियल एरिया में आने वाले पार्क में खुले में नमाज पढ़ने पर रोक लगाई है। इसके लिए पुलिस ने इलाके में स्थित सभी कंपनियों को नोटिस भेजा है। इस नोटिस के मुताबिक, अगर नोएडा सेक्टर-58 के इंडस्ट्रियल हब स्थित कार्यालयों के कर्मचारी नियमों का उल्लंघन करते पाए तो इसके लिए संस्थान को ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
Latest India News