A
Hindi News भारत राजनीति मनोहर पर्रिकर के इस्तीफे की मांग, रैली में शामिल होंगे कांग्रेस और एनजीओ

मनोहर पर्रिकर के इस्तीफे की मांग, रैली में शामिल होंगे कांग्रेस और एनजीओ

सामाजिक कार्यकर्ता राजन घाटे पणजी सिटी स्क्वायर पर बीते चार दिनों से भूख हड़ताल पर हैं और वह मांग कर रहे हैं कि पर्रिकर को अपने पद से इस्तीफा देकर पदभार किसी दूसरे को सौंप देना चाहिए।

<p>Goa CM Manohar Parrikar</p>- India TV Hindi Goa CM Manohar Parrikar

पणजी: विपक्षी कांग्रेस और गैर सरकारी संगठन (NGO) गोवा के बीमार मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के इस्तीफे की मांग के लिए यहां मंगलवार को एक रैली में शामिल होंगे। मार्च के एक आयोजक ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। शहर के एक वकील व आयोजक आइरेस रोड्रिग्ज ने मीडिया को बताया, "यह मार्च मंगलवार को आयोजित किया जाएगा। अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता राजन घाटे डोना पाउला स्थित पर्रिकर के आवास तक मार्च का नेतृत्व करेंगे। इस मार्च में गोवा के एनजीओ, दिग्गज व्यक्ति और कांग्रेस सहित कुछ राजनीतिक दल शामिल होंगे।"

कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष गिरीश चोडांकर ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। घाटे पणजी सिटी स्क्वायर पर बीते चार दिनों से भूख हड़ताल पर हैं और वह मांग कर रहे हैं कि पर्रिकर को अपने पद से इस्तीफा देकर पदभार किसी दूसरे को सौंप देना चाहिए।

विपक्ष के अलावा सत्तारूढ़ सहयोगी दल के कैबिनेट मंत्रियों ने शनिवार को माना कि पर्रिकर की गैरमौजूदगी से राज्य प्रशासन में ठहराव आ गया है। विपक्ष कई महीनों से पर्रिकर के इस्तीफे की मांग कर रहा है।

Latest India News