A
Hindi News भारत राजनीति कांग्रेस ने मोदी के ‘मित्रों’ की तुलना गब्बर के ‘कितने आदमी थे’ से की

कांग्रेस ने मोदी के ‘मित्रों’ की तुलना गब्बर के ‘कितने आदमी थे’ से की

कांग्रेस ने जीएसटी के मुद्दे को लेकर आज मोदी सरकार पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मित्रों’ के संबोधन की तुलना ‘शोले’ फिल्म के...

randeep surjewala- India TV Hindi randeep surjewala

धर्मशाला: कांग्रेस ने जीएसटी के मुद्दे को लेकर आज मोदी सरकार पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मित्रों’ के संबोधन की तुलना ‘शोले’ फिल्म के खलनायक गब्बर सिंह के मशहूर संवाद ‘कितने आदमी थे’ से की।

पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यहां एक रैली में कहा, ‘‘जब गब्बर सिंह ने बोला कि ‘कितने आदमी थे’ तो लोग डर गए और अब जब मोदी ‘मित्रों’ कहते हैं तो लोग डर जाते हैं क्योंकि वे नहीं जानते कि आगे क्या होने वाला है।’’

उनके इस बयान से कुछ दिनों पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ करार दिया था।

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘खेती पर 18 प्रतिशत कर वसूला जाता है और 12 प्रतिशत कर कृषि उपकरणों पर लिया जा रहा है। किसान हमारा पेट भरने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उनको कर से छूट मिलनी चाहिए। इसीलिए राहुल ने ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहा। ’’

Latest India News