नई दिल्ली: तमिलनाडु के तूतीकोरिन में एक कॉपर संयंत्र के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस गोलीबारी पर 'चुप्पी' को लेकर आज कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और सवाल किया कि उनके पास सोशल मीडिया में 'फिटनेस चैलेंज' के लिए समय है, लेकिन वह इस 'बर्बर घटना' पर खामोश क्यों हैं? पार्टी ने यह भी पूछा कि क्या प्रधानमंत्री यह मानते हैं कि इस मामले में तमिलनाडु की पलानीस्वामी सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए?
पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ''हम पुलिस बर्बरता, राज्य सरकार की उदासीनता और कॉरपोरेट की कठोरता के कॉकटेल से हुई इस घटना की निंदा करते हैं।'' उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री हमेशा ट्वीट करते हैं। सोशल मीडिया में चैलेंज दे रहे हैं और स्वीकार कर रहे हैं। इस मामले पर वह चुप क्यों हैं? राष्ट्र यह जानना चाहता है।''
यह भी पढ़ें
सिंघवी ने कहा, ''प्रधानमंत्री एक ऐसी सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं जो ट्रेडमिल पर भाग रही है, लेकिन कहीं पहुंच नहीं रही। यह सरकार रिटायर्ड हर्ट हो चुकी है।'' उन्होंने पूछा कि 11 लोगों की जान चली गयी, लेकिन अब तक किसी पर ठोस कार्रवाई क्यों नहीं हुई और जो न्यायिक आयोग बना है उसकी जांच के लिए समयसीमा क्यों तय नहीं की गई?
कांग्रेस नेता ने कहा, ''तमिलनाडु के मुख्यमंत्री गृह मंत्री भी हैं। इसलिए हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि क्या तमिलनाडु की सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए या नहीं?''
गौरतलब है कि 22 मई को तूतीकोरिन जिले में स्टरलाइट इंडस्ट्री के कॉपर संयंत्र का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस गोलीबारी में 12 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
Latest India News