नई दिल्ली: कांग्रेस ने पहली बार ये माना है कि लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की लहर ही नहीं सुनामी चल रही थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बात मानी। सलमान खुर्शीद ने माना कि पीएम मोदी की लोकप्रियता का चुनाव में कोई मुकाबला नहीं कर सका। उन्होंने कहा कि मोदी की सुनामी सबकुछ बहा ले गई लेकिन हम जिंदा रहे ये अच्छी बात है।
सलमान खुर्शीद ने कहा, 'आज तो हम यही जानते हैं कि सीधा-सीधा चुनाव हुआ...और सीधे-सीधे चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता की लोकप्रियता इतनी थी कि उसके सामने कोई खड़ा नहीं हो पाया। उसको आप लोग क्या कहते हैं...सुनामी आई..सुनामी आई...लेकिन कितनी अच्छी बात है ..सुनामी आई ..सबकुछ बहा ले गई...लेकिन हम जिंदा रहे..और जिंदा रहे तो फिर हम सब खड़े होकर आप से बात तो कर सकते हैं।'
जब रिपोर्टर ने सलमान खुर्शीद से सवाल किया, 'लोकप्रियता आप मानते हैं जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी की रही..' इसपर सलमान खुर्शीद ने कहा-' अगर नहीं मानते तो कहना पड़ेगा जो चुनाव हुआ वो गलत हुआ..आपको चुनाव को तो मानना पड़ेगा ना..'
Latest India News