नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैश्विक नेताओं को गले लगाने को लेकर कांग्रेस ने आज एक ट्वीट कर उनका मजाक उड़ाया, जिस पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कांग्रेस को ‘‘अपरिपक्व’’ कहा और माफी मांगने की मांग की।
विपक्षी दल ने कहा कि भारत दौरे पर आने के साथ इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू प्रधानमंत्री मोदी की ओर से और गले लगाने के बारे में उम्मीद कर सकते हैं।
कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट वीडियो में मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रां समेत अन्य वैश्विक नेताओं से गले मिलते दिख रहे हैं। कांग्रेस ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारत दौरे पर आने के साथ इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू प्रधानमंत्री मोदी की ओर से आगे और गले मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।’’
ट्वीट पर प्रतिक्रिया जताते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावडे़कर ने कहा कि यह कांग्रेस की राजनीतिक संवेदनशीलता की कमी को दिखाता है।
जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने जो ट्वीट किया है, वह उनकी अपरिपक्वता और राजनीतिक संवेदनशीलता की कमी को दिखाता है। हम इसकी निंदा करते हैं। मुझे उम्मीद है कि उनमें कभी बुद्धिमता आएगी। ’’
Latest India News